Breaking News

युवा पर्वतारोही शीतल ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

देहरादून (सू0वि0)।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में युवा पर्वतारोही शीतल ने शिष्टाचार भेंट की। पिथौरागढ़ जिले की निवासी शीतल ने हाल में ही चीन स्थित चोटी माउंट चोओयू (8,188 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। शीतल तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार, कुमांऊ सम्मान और तीलू रौतली पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं और उनके इस प्रयास ने उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से देशभर के युवाओं को प्रेरित किया है।
राज्यपाल ने शीतल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके जज्बे और हौसले प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शीतल ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपनी लगन और मेहनत से कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों में प्रतिभा और जज्बे की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है, और वे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं। राज्यपाल ने शीतल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।


Check Also

श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर : मुख्यमंत्री

देहरादून (सू0वि0)।  श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर मुख्यमंत्री श्रीनगर के विकास के …