देहरादून (संवाददाता)। गढ़वाल मंडल विकास निगम के बंगलों में अगस्त माह से ऑफ सीजन के रेट लागू हो जाएंगे। इसके लिए निगम ने सभी टैरिफ तैयार करते हुए एक अगस्त से लागू करने का निर्णय लिया है। स्थानीय होटलों की तर्ज पर ऑफ सीजन में पर्यटकों के आकर्षण के लिए यह व्यवस्था की गई है, जिससे सालभर निगम के बंगलों में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहे।
चारधाम यात्रा के अलावा प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थल, ट्रैक रूट पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के 107 बंगले, पर्यटक आवास गृह, टेंट कॉलोनी है। यहां चारधाम यात्रा सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। ऑनलाइन बुकिंग से ही अधिकांश बंगले फुल हो जाते हैं। सरकार का उपक्रम होने के नाते निगम पर देशी-विदेशी पर्यटक भरोसा भी करते हैं। मगर, निगम के बंगलों की प्रतिस्पर्धा में प्रमुख शहरों में होटल, होम स्टे और अतिथि गृह खुल गए हैं। इनमें भी पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में निगम को कई बार घाटा उठाना पड़ता है। लेकिन, इस बार निगम ने धंधा मंदा न हो, इसके लिए ऑफ सीजन में भी पर्यटकों के लिए आकर्षण वाली योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसमें बंगलों के किराये में विशेष छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। निगम ने अप्रैल से जून तक का यात्रा का पीक सीजन माना है। इसके बाद नौ माह के सीजन को ऑफ सीजन माना जाएगा। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक ईवा आशीष ने बताया कि पहली बार बंगलों में अगस्त के बाद ऑफसीजन के रेट लागू किए जा रहे हैं। बंगलों की आमदनी बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया। इससे बंगलों में सालभर पर्यटकों की आमद बनी रहेगी।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …