Breaking News
IMG 20200814 WA0007

भालू के हमले में घायल हुई महिला

IMG 20200814 WA0007

उत्तराखंड। खेत में गई महिला पर भालू ने किया हमला। महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती। जहाँ से ऐम्स में किया गया रेफर ऋषिकेश।। दोगी पट्टी के ग्राम मिंडाथ में खेतों पर पानी डालने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इसमे महिला बुरी तरह जख्मी और लहूलुहान हो गई। महिला की चीख पुकार सुनकर बचाव के लिए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने भालू को भगाया साथ ही घायल महिला को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल पहुँचाया यहाँ महिला की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर किया घटनाक्रम के अनुसार बीते मंगलवार को शाम सात बजे करीब सीता देवी पत्नी स्वर्ग शुरवीर सिंह पवार निवासी ग्राम मिंडात, पट्टी दोगी अपने खेतों में पानी डालने गई। यहाँ भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया इससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने भालू को भगाया एवं इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुँची 108 सेवा की सहायता से घायल महिला को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ महिला की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply