ऋषिकेश,दीपक राणा| आज दिनांक 10 जून 2024 को कोतवाली ऋषिकेश में पहुंचकर पूनम देवी पत्नी अवधेश निवासी बेतिया बिहार, हाल निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश के द्वारा सूचना दी गई कि मैं और मेरे पति अपने छोटे चार साल के बच्चे अंकुश के साथ सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश में आए थे जहां से मेरा बच्चा कहीं गुम हो गया है, काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा है, प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश से तत्काल चीता कर्मचारीगणों, शहर के चौक चौराहा पर ड्यूटीरत कर्मचारी गणों एवं अन्य को सूचना फ्लैश की गई तथा क्षेत्र में बच्चे की तलाश शुरू की गई, जिसके पश्चात दून तिराहे के पास से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया तथा परिजनों के सुपुर्द किया गया है| अपनी 4 वर्षीय बच्चे के गुम होने पर रोते बिलखते परिजन बच्चे को सकुशल वापस पाकर भाव विभोर हो उठे तथा ऋषिकेश पुलिस के द्वारा की गई त्वरित करवाई पर ऋषिकेश पुलिस की प्रशंसा की गई|
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …