बाइडेन के अनुसार अमेरिका अफगानिस्तान में आतंक विरोधी अभियानों को लेकर फोकस रहेगा. उन्हों ने कहा कि अगर तालिबान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करनेकी जुर्रत करता है तो इसका तीव्र और करारा जवाब मिलेगा. अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने आतंक के खिलाफ जंग को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंनेकहा कि अमेरिका अफगानिस्तान मेंआतंकवाद विरोधी मिशन पर अपना फोकस केंद्रित रखेगा. उन्होंनेकहा कि अगर तालिबान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करनेकी जुर्रत करता है तो इसका तीव्र और करारा जवाब मिलेगा. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा हम अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखनेजा रहेहैं, अपने सहयोगियों साझेदारों और उन सभी ताकतों के साथ घनिष्ठ समन्वय मेंकाम कर रहेहैं, जो इस क्षेत्र मेंस्थिरता सुनिश्चित करनेमेंरुचि रखतेहैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों से उन्हें घर तक पहुंचाने का वादा किया है. उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकियों सेकहा, “हम आपको घर पहुंचाएंगे एं .” इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को चेताते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. बाइडेन नेकहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रखेगा. बाइडेन ने व्हाइट हाउस मेंएक संवाददाता सम्मेलन मेंशुक्रवार को यह बयान दिया. उन्होंनेयह भी कहा ह कि तालिबान को हमनेस्पष्ट कर दिया हैकि काबुल एयरपोर्ट पर किसी भी अमेरिकी सैनिक पर हमला या हमारेऑपरेशन मेंबाधा पहुंचानेपर तीव्र और करारा जवाब मिलेगा. उन्हों ने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरेको लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं. फिर चाहेवह खतरा वहांके ढ्ढस्ढ्ढस् का ही क्यों ना हो. गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे सेअमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान सेबचानेके लिए बड़े पैमानेपर अभियान चला रहा है. हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल हैऔर लोग अंदर सुरक्षित पहुंचनेके लिए संघर्षकर रहेहैं. बाइडेन नेपिछलेसप्ताह की घटना को “दिल दहला देनेवाला” बताया, लेकिन उन्हों ने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन लोगों की निकासी को सुचारू और गति देनेके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंनेकहा, “मुझेनहीं लगता कि हम मेंसेकोई भी इन तस्वीरों को देख सकता है और मानवीय स्तर पर उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है.” बाइडेन नेकहा, “लेकिन अब मैंइस काम को पूरा करनेपर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.” बाइडेन नेकहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लि केन और अन्य अधिकारी नाटो के सहयोगी देशों सेमुलाकात करनेवालेहैं. जिसमेंअफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चाहोगी. हमलोग किसी भी हालत मेंअफगानिस्तान को आंतक की जमीन नहीं बनने देंगे.
Check Also
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख
-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …