नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस के चलते अकसर चर्चा में आते रहते है। पिछले कुछ समय से मीडिया से दूर रहे विराट कोहली एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। इस बार चर्चा में आने का कारण उनकी बल्लेबाजी या अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस नहीं बल्कि उनका नया हेयर स्टाइल है। विराट ने सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से नया हेयर कट कराया है। आलिम हाकिम वही सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने पिछले दिनों सोनू निगम के सिर का मुंडन किया था। आपको बता दें कि हाकिम के यहां बाल कटवाने की कीमत 20 हजार रुपए तक है। गौरतलब है कि विराट कोहली को निदहास ट्रॉफी में आराम दिया गया था और अब विराट 7 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल में अपने नए हेयर स्टाइल के साथ अपनी पुरानी टीम आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विराट ने अपने नए लुक की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, च्ग्रेट कट फ्रॉम स्टाइल मास्टर आलिम हाकिम।ज् विराट की इस पोस्ट में आलिम सैलून के भीतर विराट के बालों की ओर इशारा कर रहे हैं और विराट कैमरे में अपनी सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
Check Also
Uttarakhand के समाचार: मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि सरकार नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 4% कोटा बहाल करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खेल संस्कृति को विकसित करना चाहती है। चार हजार युवा …