Breaking News
ghgh

ग्रामीणों ने मोटर पुल निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

ghgh

उत्तराखंड चमोली थराली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
बुधवार को पैनगढ़, हरमनी, सिलोड़ी और कोठा के ग्रामीणों ने हरमनी मैं पिण्डर नदी पर मोटर पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुचे और नारेबाजी की उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते 4 सालो से पुल निर्माण मैं कोई प्रगति नही है साथ ही ट्रॉली के आये दिन खराब होने के चलते लोगो को टूटे पुल से गुजरना पड़ता है जिससे कोई भी हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने कहा कि हर रोज उन्हें 12 km। पैदल जाना पड़ता है यदि मोटर पुल वैन जाता तो इन गांवों के लिये सड़क बन जाती उन्होंने कहा कि यदि एक माह मैं पुल निर्माण की दिशा मे कार्य नही हुआ तो जनता उग्र आंदोलन को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश रावत का कहना है कि पुल के डिजाइन का कार्य देहरादून की एक कंपनी को दिया है डिजाइन के बाद डीपीआर शासन को भेज दी जायेगी प्रदर्शन करने वालो मैं राम प्रसाद दिनेश चंद्र पुरोहित मोहन सिंह राजेन्द्र सिंह भुवन चंद्र टीका राम गौर सिंह आदि थे


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply