Breaking News

विक्रम चोरी करने वाला शातिर चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

-नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को दिया अंजाम
-अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के और चोरी के मामले में जा चुका है जेल
ऋषिकेश, दीपक राणा। कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 20 दिसंबर 2023 को वादी सुभाष निवासी ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी थी कि  उनके घर के बाहर से उनका विक्रम रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA9725 किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया था!
दिनांक 21 दिसंबर 2023 को जंगलात बैरियर के पास से एक व्यक्ति को चोरी किए गए विक्रम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का विवरण*-अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया की यह विक्रम मैने जीवनी माई रोड ऋषिकेश से कल सुबह एक घर के सामने से चोरी किया था जिसे मैंने यहां ओवर ब्रिज के नीचे चंद्रभागा नदी किनारे छिपा दिया था
विक्रम को मैं आज बेचने के लिए देहरादून के रास्ते सहारनपुर जा रहा था कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया  !
*नाम पता अभियुक्त*
सागर थापा पुत्र राजू थापा निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-विक्रम रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA9725 (चोरी किया गया)
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक मयंक त्यागी
2-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …