देहरादून (संवाददाता) । अमूल्य जीवन विकास चैरिटेबेल सोसायटी ने गांधी पार्क में शिविर लगा कर सावनी गांव के आग पीडि़त लोगों के लिए प्राथमिक सामाग्री जुटाई। चैरिटेबेल सोसायटी ने उत्तरकाशी मोरी ब्लाक के सावनी गांव में आग लगने से आहत हुए लोगों के लिए खाने-पीने के सामान, कपड़े, बर्तन, दवाई आदि प्राथमिक सामान जुटाने के लिए शिविर लागाया। शिविर में सोसायटी ने शहरभर के लोगों से सावनी गांव में आग पीडि़त लोगों के लिए प्राथमिक उपयोग का सामान दान करने के अपील की। शिविर में कई लोगों ने पीडितों के लिए सामान दान किया। सोसायटी के संचालक सुमित कुमार ने बताया कई लोगों ने पीडि़तों की मदद करने को कदम बढ़ाये हैं तो कुछ ने मदद करने का आश्वासन दिया है। सुनील ने लोगों से अपील की है कि सोसायटी के कार्यालय चंद्रबनी चोईला, भुत्तोवाला चौक पर भी लोग सामान दान कर सकते हैं। सुनील ने बताया बिहार बाढ़ पीढि़तों को भी सोसायटी ने 15 दिन तक प्राथमिक सामाग्री उपलब्ध करवायी थी। इस मौके पर डॉ. एसके तोमर, गणेश चंद्र, रजत सिंह, डॉ. मुकुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …