![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
शोक में डूबा उत्तराखंड
देहरादून उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य विधायी भाषा वित आपकारी पेयजल और स्वच्छता गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत का बीमारी के बाद अमेरिका में आज निधन हो गया है। प्रकाश पंत पिछले आठ नौ महीने उपचाराधीन थे। वह कुछ समय से दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में भर्ती थे सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि चिकित्सकों द्वारा क्रिटिकल कंडीशन बताने पर ही वह अमेरिका इलाज के लिए कुछ दिन पूर्व ही रवाना हुए थे जहां उपचार के दौरान प्रकाश पंत का निधन हो गया है इस खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर चल पड़ी है