Breaking News
uttarakhand forest department

वन विभाग के सौजन्य से गोष्ठी और प्रतियोगिता का आयोजन

uttarakhand forest departmentरु

डकी (संवाददाता)। वन विभाग के सौजन्य से चिडिय़ापुर और रसियाबढ़ कार्यालय परिसर में गोष्ठी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास विद्यालयों के छात्रों ने कला, निबंध एवं खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वही ग्रामीणों को भी जैव विविधता के संदर्भ में संरक्षण, लाभ तथा जैव विविधता के दोहन से मानव जीवन पर संकट और संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें लाहड़पुर और चिडिय़ापुर राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 की आशीष सैनी, पायल सैनी, सोनम सैनी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 की पूजा, आरती और मीनू ने भी क्रमश प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागिया को पुरस्कार भी वितरण किये गए। वही रसियाबढ़ वन विभाग कार्यालय परिसर में भी जैव विविधता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कालेज गेंडीखाता, उच्च माध्यमिक विद्यालय टांटवाला, आदर्श इंटर कालेज श्यामपुर आदि विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग आकाश वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को जैव विविधता पर जानकारी देते हुए कहा कि वनों का मानव जीवन में बहुत महत्व है, प्रकृति ने हमे बहुत कुछ दिया है जिसकी सुरक्षा व रक्षा करना हम मानव जाति का प्रथम कर्तव्य है। जिससे सृष्टि पर वर्षो तक जीवन सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर यूनिट प्रभारी प्रदीप उनियाल, वन दरोगा गजपाल भंडारी , गोपाल नेगी, वन क्षेत्राधिकारी चिडियापुर मुकेश कुमार, गुलाब सिह, धर्मेंद्र सिह, भावना, मोहनलाल टम्टा, अमित कुमार, रविन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply