Breaking News
135512014 3527958803956977 5387782743714986658 n

उत्तराखंड के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की

135512014 3527958803956977 5387782743714986658 n

देहरादून । उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी महाकुम्भ मेले में यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन तथा असामाजिक एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के सम्बन्ध की गई तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की।
DGP Sir द्वारा निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये-
➡️ यह सुनिश्चित कर लिया जाए की यातायात सुचारू रूप से चले। बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों हेतु उचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
➡️ भीड़ प्रबन्धन हेतु कार्य योजना तैयार कर ली जाए। किसी भी दशा में भगदड़ न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।
➡️ कुम्भ क्षेत्र में कार्यरत एवं निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया जाए।
➡️ होटल एवं धर्मशालाओं में नियमित चैकिंग की जाए।
➡️ कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग कर उनकी प्राॅपर माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
➡️ विभिन्न राज्यों से समनव्य स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों एवं ईनामी अपराधियों के सम्बन्ध अभिसूचना संकलन हेतु टीमों को भेजा जाए।
➡️ कुम्भ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित रूप से संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
➡️ महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की माॅक ड्रिल करायी जाए।
➡️ सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल स्थापित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी एवं साम्प्रदायिक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …