Breaking News

उत्तरप्रदेश: सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह बोले 2022 विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे हम

लखनऊ (नेशनल वार्ता न्यूज़)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी को माफिया और गुंडों से मुक्त कराया है। 2022 में भी NDA की ही सरकार बनेगी, यूपी में हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। शाह ने कहा कि सब जानते हैं कि राम मंदिर बनने से किसने रोका? हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों को समर्पित है। 2014 में मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है। सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे लेकिन पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि २०१९ के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है। मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से ३०० पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है। अमित शाह ने कहा कि ‘मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी। सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी। २०१९ में मोदी जी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया।

Check Also

सच्चाई को पहचान कर भ्रमों से मुक्ति पाएं – निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

-नेशनल वार्ता ब्यूरो समालखा :- ‘‘संसार में हम जितनी भी चीजें देखते अथवा अनुभव करते …

Leave a Reply