![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
रुडकी (संवाददाता)। लंढौरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया। आरोप है कि सहायिका मनमर्जी चला कर पोषाहार का वितरण अपने घर पर कर रही है। मोहल्ला किला निवासी महिलाओं का कहना है कि हर माह पोषाहार का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र नंबर दस पर किया जाता था। आरोप है कि इस बार सहायिका मनमर्जी से पोषाहार को अपने घर पर वितरण कर रही है। यह भी आरोप है कि सहायिका पात्र लोगों को वितरण की सूचना भी नहीं दे रही है। मामले को लेकर महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया। वही केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाहीन का कहना है कि सहायिका जबरदस्ती पोषाहार का वितरण अपने घर ही कर रही है। मामले की शिकायत सीडीपीओ देव सिंह से की है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में हसरुबा, रानी, मुन्नी, शबनम आदि महिलाएं शामिल रही। सीडीपीओ ने पोषाहार गुणवत्ता की जांचलंढौरा।