Breaking News

यूपी का आज का अनुपूरक बजट: ये बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं कि किसानों, औद्योगिक विकास और अयोध्या का केंद्र होगा।

प्रदेश सरकार बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत करेगी। किसानों, अयोध्या, औद्योगिक विकास और त्वरित आर्थिक विकास पर बजट का मुख्य ध्यान रह सकता है। अनुपूरक बजट ४२ हजार करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। पिछले वित्त वर्ष का अंतिम अनुपूरक बजट 33,768 करोड़ रुपये था। इसके मुकाबले लगभग 8500 करोड़ रुपये अधिक हो सकते हैं। पिछले अनुपूरक बजट में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 20 हजार करोड़ रुपये और राजस्व लेखा के लिए लगभग 13756 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे।

तीर्थ विकास परिषद और अयोध्या बजट का केंद्र बिंदु हो सकते हैं। 22 जनवरी को नव्य अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बेहतरीन बनाने के लिए हर प्रयास किया जाएगा। राज्य राजधानी क्षेत्र को भी अलग कर सकते हैं।

बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं
– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के 60 किलोमीटर के नये लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए प्रावधान
– चार लेन के 14 किमी लंबे चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे
– फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव की तैयारी
– पांच एक्सप्रेस के दोनों किनारों पर तीस औद्योगिक गलियारों की स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि
-गन्ने के बकाया भुगतान के लिए स्पेशल पैकेज लाने की संभावना
-साइबर हेल्पलाइन और थानों में महिला डेस्क के लिए बजट के आसार
-नए मेडिकल कालेज, डाक्टर, वेतन व अन्य मदों के लिए प्रावधान
-पावर कारपोरेशन के लिए, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के लिए पर्याप्त बजट देने की संभावना
– त्वरित आर्थिक विकास के लिए अलग पैकेज
-सड़कों की मरम्मत के लिए 5000 करोड़ रुपये आवंटन की संभावना
-15 लाख टैबलेट खरीद के लिए बजट की व्यवस्था


Check Also

इस प्रकार के आयोजनों को ग्रामीण अंचलों में भी आयोजित करने के प्रयास किए जाए – गणेश जोशी

देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को आज देहरादून आईएसबीटी स्थित एक निजी …