Breaking News
अतीक-अशरफ

UP: इसलिए, अतीक अशरफ के हत्यारोपियों को चित्रकूट जेल में कड़ी सुरक्षा में अलग-अलग बैरक में रखा गया

तीनों आरोपियों को माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में सुरक्षा कारणों से प्रतापगढ़ जेल से चित्रकूट भेज दिया गया है। पुलिस ने तीनों हत्यारोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को चित्रकूट जेल में कड़ी सुरक्षा में लाकर रखा है।

तीनों को अलग-अलग बैरक में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने बताया। 15 अप्रैल को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पुलिस की उपस्थिति में तीनों हत्यारों ने अतीक अशरफ को विदेशी पिस्टल से गोली मार दी थी।

तीनों को पुलिस ने पकड़कर नैनी जेल में डाला गया। तीनों को वहाँ से प्रतापगढ़ जेल भेजा गया। अधिकारियों ने अब तीनों को सुरक्षा का हवाला देकर चित्रकूट जेल भेजा है। मुख्तार अंसारी का पुत्र विधायक अब्बास अंसारी भी इसी जेल में बंद है, जो अब कासगंज जेल में है।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …