समाचार चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है। विकास शर्मा तीन दिनों से बीमार थे। बृहस्पतिवार (फ़रवरी 04, 2021) शाम उन्होंने नोएडा के कैलाश अस्पताल में आखिरी सांस ली। 35 वर्षीय विकास कानपुर के रहने वाले थे और आजकल रिपब्लिक चैनल पर ‘ये भारत की बात है’ कार्यक्रम में देखे जाते थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक होकर घर भी लौट आ गए थे।
विकास शर्मा के निधन पर तमाम मीडियाकर्मियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। समाचार चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने भी चैनल के प्राइम टाइम एंकर विकास शर्मा के देहांत पर दुःख प्रकट किया और कहा कि रिपब्लिक चैनल को खड़ा करने में उनका अहम योगदान रहा।
रिपब्लिक टीवी के ही एंकर प्रदीप भंडारी ने भी विकास शर्मा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। लेकिन विचारधारा के विरोध में सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है कि दिवंगत विकास शर्मा के खिलाफ बदजुबानी लगातार जारी है।