ऋषिकेष (संवाददाता)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋ षिकेष से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार तड़के नर्सिंग से निकाली गई दो युवतियां रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी के समीप स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं। सूचना मिलने पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। निष्कासित आउटसोर्स कर्मियों ने चेताया कि बहाली न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार तड़के करीब पौने छह बजे के आसपास कंचन और मनीषा चंचल रेलवे स्टेशन स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं। उनके समर्थन में डेढ़ दर्जन से अधिक युवतियां भी पानी की टंकी की सीढिय़ों पर बैठ गई। सूचना मिलने पर बैराजमार्ग पर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के लोग भी रेलवे स्टेशन पहुंचे और एम्स प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। टंकी पर चढ़ी कंचन और मनीषा चंचल ने कहा कि जब तक एम्स प्रशासन निकाले गए सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को बहाल नहीं करता है, वह टंकी से नहीं उतरेगी। कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दीपक रयाल ने बताया कि आंदोलन में शामिल होने के कारण मनीषा चंचल के पति लैब असिस्टेंट सतीश चंचल को सेवा से हटा दिया गया। टंकी पर चढ़ी दोनों युवतियों ने लिखित संदेश भेजकर बहाली की मांग की है। सूचना पर ऋ षिकेष एसडीएम प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाली से एसएसआई मनोज नैनवाल पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और युवतियों से वार्ता का प्रयास आरंभ कर दिया था। बता दें कि 15 अप्रैल को दाताराम ममगाईं भी एम्स की इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़ गए थे। जिनके विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। आउटसोर्सिंग संघर्ष मोर्चा के दीपक रयाल का कहना है कि एम्स से निकाले गए सभी कर्मचारियों की बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, एम्स के विरुद्ध आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का बैराजमार्ग पर चल रहा धरना 62वें दिन भी जारी रहा। टंकी पर चढ़ी युवतियों के समर्थन में राधा राणा, मोनिका, प्रतिभा, साधना, ममता, शिवानी, सरिता, पूजा, सुमन वर्मा, शोभा चौहान, लक्ष्मी नेगी, राजबाला, अनिता भंडारी, सतेश्वरी, प्रतिभा पानी की टंकी की सीढिय़ों पर बैठी। आंदोलनकारी महिलाओं का कहना है कि मनीषा तथा उसके पति सतीशचंद चंचल को एक साथ नौकरी से निकाला गया है। टंकी पर चढ़ी युवतियां निष्कासित कर्मचारियों की बहाली न होने पर टंकी से कूदने की धमकी दे रही है। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …