ऋषिकेश (दीपक राणा) । कोतवाली ऋषिकेश में अमरिंदर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी निकट हाईडिल गेट आशीर्वाद टेलीकॉम दुकान की टीन उखाड़ कर नए व पुराने मोबाइल तथा नगदी चोरी कर लेने के संबंध में दिया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी किये गए माल की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 13 मार्च 2022 को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से दो अभियुक्तों को वादी अमरिंदर सिंह की दुकान आशीर्वाद टेलीकॉम से चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
चोरी किया गया माल बरामद होने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है।
अभियुक्तों के नाम
विमल पुत्र स्वर्गीय रमेश निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष पन्नू पुत्र मुनेश निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष अभियुक्तों से बरामद किया गया सामान
अभियुक से 07 मोबाइल फ़ोन
(04 हीरो 600+ कंपनी, 01 लावा कंपनी, 01 सैमसुंग कंपनी, 01 रेडमी कंपनी) तनु से
१-कुल 07 मोबाइल फ़ोन
(02 हीरो 600+ कंपनी, 02 लावा कंपनी, 01 यावी कंपनी, 01 स्पार्क कंपनी, 01 वीवो कंपनी)
वहीं दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है|
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल दुष्यंत
3- कांस्टेबल महेश पुरी
4- कांस्टेबल सुनील कुमार
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …