Breaking News

यूपी में सोने के बिस्कुट के साथ दो रोहिंग्या गिरफ्तार

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (यूपीएटीएस) ने अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मकदूमनगर इलाके से मोहम्मद रफीक और मोहम्मद अमीन नाम के दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है। उनके जाली दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। एटीएस टीम ने उनके कब्जे से छह सोने के बिस्कुट, आधार कार्ड और यूएनएचसीआर कार्ड भी बरामद किए हैं। एटीएस ने नूर आलम और आमिर हुसैन नाम के व्यक्ति द्वारा दी गई गुप्त सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पिछले सप्ताह गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया था। एटीएस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति अन्य रोहिंग्याओं को विभिन्न माध्यमों से देश में प्रवेश करने में मदद करने में शामिल थे। ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस, जीके गोस्वामी ने कहा कि पहली बार रोहिंग्या को 100 ग्राम वजन के छह सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा गया है।


Check Also

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …

Leave a Reply