हरिद्वार (संवाददाता)। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित फैक्ट्री से माल लेकर फरार हुए ट्रक चालक को तो पुलिस पकड़ नहीं पाई है, लेकिन पुलिस ने ट्रक को पथरी के गांव शाहपुर से बरामद कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक व उसमें भरे माल की तलाश में जुट गई है। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। घटना 12 सितम्बर 2018 की है। पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री के सुपरवाइजर अरुण डिंगया निवासी प्लांट नंबर 88 सेक्टर 44 गुडग़ांव हरियाणा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि फैक्ट्री से एक ट्रक लाखों रुपये का माल लेकर पटना बिहार गया था। लेकिन वह पटना नहीं पहुंचा और न ही वापस कंपनी में लौटा। इस संबंध में सुपरवाइजर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक स्वामी जितेंद्र पुत्र निरंजन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुक्रवार देर रात पुलिस गश्त के दौरान पदार्था और शाहपुर के बीच एक ट्रक खड़ा नजर आया। पुलिस जांच में ट्रक नम्बर से ज्ञात हुआ कि यह वही ट्रक है जो फैक्ट्री से लाखों का सामान लेकर फरार हुआ था। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस को लाखों रुपये के सामान और आरोपी ट्रक चालक की तलाश है। फेरुपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया पतंजलि फैक्ट्री से माल लेकर फरार हुए ट्रक को बरामद कर लिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …