Breaking News
bus

स्कूल बसों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा

bus

सहारनपुर (नीतेश सिंह)। स्कूल बसों में मानक पूरे कराने के लिए परिवहन विभाग अधिकारियों ने कमर कस ली है, प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा स्कूल बसों को चेक किया गया, इस दौरान भारी संख्या में स्कूल में लगें वाहनों के चालान किए गए, ओवर लोड़ वाहनों को भी चौक किया गया, आरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत मिश्र के कुशल निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन आर.पी. मिश्रा ने स्कूल बसों में मानकों को पूरा कराने की चल रही प्रक्रिया के दौरान छुटमलपुर, फ़तेहपुर, गागलहेड़ी व नागल में स्कूली बसों के फिटनेस को चेक किया गया, सुरक्षा मानकों की जांच की गई, प्रदूषण सार्टिफिकेट भी चेक किया गया, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए, इस दौरान 16 स्कूली वाहनों के चालान किये गए, साथ ही 7 वाहनों को सीज़ किया गया, जनपद में ओवर लोड़ व मानकों के अनुरूप चल रहें स्कूली वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग का अभियान ज़ारी रहेगा।

Check Also

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …

Leave a Reply