Breaking News
elephant train

रेल ने शिशु हाथी को मारी टक्कर, मौत

elephant train

देहरादून (संवाददाता)। देहरादून आ रही ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारकर हाथी को उड़ा दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी पटरी से कुछ दूर जाकर गिरा। जख्मी हाथी ने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान शिशु हाथी चपेट में आ गया। देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों के झुंड में शामिल शिशु हाथी की मौत हो गयी। हादसा तड़के करीब पांच बजे बताया जा रहा है। कांसरो और मोतीचूर के बीच घटना हुई। राजाजी पार्क अधिकारियों के मुताबिक सुबह के वक्त हाथियों का झुंड रेल ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में शिशु हाथी आ गया। हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि रेल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है। गाड़ी को मामूली रूप से कुछ देर के लिए रोका गया। अन्य ट्रेन भी सावधानी के साथ रवाना की गईं। सुबह से वन विभाग और राजाजी पार्क प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हाथियों का झुंड भी ट्रैक के नजदीक काफी देर तक मौजूद रहा। उधर, वन विभाग रेलवे के पायलट और लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply