Breaking News
train 1492227463

राज्यरानी एक्सप्रेस 8 डिब्बे पटरी से उतरे

train 1492227463

यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 8 बजे रामपुर से पहले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन में ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए और कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंच बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है। अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों 50000 और मामूली रुप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है।

हेल्पलाइन नंबर
रेलवे-101
बीएसएनएल- 1072, 05812558161, 05812558162
हापुड़-01222305326


Check Also

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …

Leave a Reply