ऋ षिकेश (संवाददाता)। तीर्थनगरी ऋ षिकेश यूं तो पूरे साल देशी-विदेशी मेहमानों से गुलजार रहती है। यहां की आबोहवा और वातावरण विदेशियों को खासा रास आता है। यही वजह है कि गर्मियों के दिनों में तीर्थनगरी विदेशी पर्यटकों से पैक रहती है। यहां गंगा के तटों, प्राकृतिक जल स्त्रोतों और धार्मिक स्थलों पर खासी संख्या में विदेशियों की आमद बनी रहती है।
तीर्थनगरी ऋ षिकेश में मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए सबसे अधिक विदेशी मेहमान पहुंचते हैं। मगर, योग महोत्सव के बाद भी विदेशी मेहमान यहां विभिन्न संस्थाओं में संचालित होने वाले योग कक्षाओं में शामिल होने के लिए जमे रहते हैं। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी की वजह से भी विदेशी मेहमान गर्मियों के दिनों में तीर्थनगरी को अपना ठिकाना बनाते हैं। तीर्थनगरी के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सर्वाधिक संख्या में विदेशी मेहमान रहते हैं। यहां बड़ी संख्या में योग केंद्र और होटल हैं। कई होटल और गेस्ट हाउस तो ऐसे हैं, जहां विदेशी मेहमान कई-कई महीनों के लिए अपने कमरे बुक कर देते हैं। यही स्थिति मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र की भी रहती है। विदेशी मेहमानों से यहां सबसे अधिक पसंद गंगा का तट आता है। यहां स्वछंद घूमने के साथ विदेशियों के लिए योग और ध्यान लगाने के लिए गंगा के तट सबसे उपयुक्त हैं। विदेशी मेहमान यहां गंगा तटों पर ध्यान और योग की मुद्राओं में नजर आते हैं। यूक्रेन निवासी लीना कैवे का कहना है कि वह तीन माह का योग प्रशिक्षण लेने यहां आई है। उन्होंने बताया कि घूमने-फिरने के लिए ऋ षिकेश बेहद शांत और सुरक्षित है। उन्हें गंगा का तट सबसे अच्छा लगता है।
0
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …