Breaking News

रात के समय विक्रम चोरी करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा)।  दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय धनवीर सिंह निवासी गली नंबर 3 20 बीघा ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 21 अक्टूबर 2022 की रात को मेरा विक्रम UK07TC0661 काले की ढाल बुलेट शोरूम के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या-620/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विक्रम चोरी की उपरोक्त घटना का *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए विक्रम की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
     प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा सादा एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु
1- घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।*
2-सर्विलांस की सहायता ली गई।*
3- इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।
4- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया*
5- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीमों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर उन्हें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके पश्चात दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को मुखबिर खास के द्वारा सूचना दी गई की जिस चोरी के गए नीले रंग के विक्रम की तलाश की जा रही है वह इस समय ग्राम भुक्कनपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार में दिलशाद नाम के व्यक्ति के मकान के बगल में बनी छोटी चारदीवारी के अंदर खड़ा है तथा विक्रम का आधा हिस्सा कटा हुआ है तथा वहां पर वही तीनों व्यक्ति हैं जिन्होंने विक्रम चोरी किया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीमों के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम भुक्कनपुर हरिद्वार में पहुंच कर दबिश दी गई तो मौके से तीन व्यक्तियों शाहिद, मुरसलीन व दिलशाद को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर देखा तो एक विक्रम जिसका ऊपरी हिस्सा कटा हुआ है मौके पर है जिसकी नंबर प्लेट निकाल रखी है आरसी की कॉपी से विक्रम के इंजन एवं चेसिस नंबर का मिलान किया गया तो ज्ञात हुआ कि यही वादी का चोरी किया गया ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TC0661 है तथा मौके से ही घटना में प्रयुक्त की गई टीवीएस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK08AW1735 बरामद की गई।
    गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1- शाहिद पुत्र अकबर निवासी ग्राम घिससुपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2- मुरसलीन पुत्र शाहिद निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
3- दिलशाद पुत्र तहसील निवासी ग्राम भुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- चोरी किया गया ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TC0661
2- घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK08AW1735
पूछताछ विवरण
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर शाहिद व मुरसलीन के द्वारा बताया गया हमें दिलशाद ने बताया था कि मुझे लोकल में चलाने के लिए एक लोडर बनाना है जिसके लिए मुझे एक ऐसा विक्रम चाहिए उसने यह भी बताया कि ऋषिकेश में सड़क किनारे काफी विक्रम खड़े रहते हैं जिन्हें चोरी करने में दिक्कत नहीं होगी दूर होने के कारण इतनी जल्दी पता भी नहीं चल पाएगा तब तक हम इसे काट कर लोडर बना देंगे इसके लिए दिलशाद ने हमें ₹2000 एडवांस दिए थे शाहिद ने बताया कि मैं हरिद्वार से ऋषिकेश विक्रम चलाता हूं जिस कारण मुझे ऋषिकेश में खड़े होने वाले विक्रमो की जानकारी भी है हम दोनों 21 अक्टूबर की रात को मुरसलीन की टीवीएस मोटरसाइकिल से ऋषिकेश आए तो हम दोनों सड़क किनारे खड़े ऐसे विक्रम की तलाश करने लगे जिसे चोरी करने में आसानी होगी कुछ देर बाद हमें काले की ढाल ऋषिकेश में मुख्य सड़क से नीचे एक विक्रम खड़ा दिखाई दिया जिसे शाहिद ने किसी अन्य चाबी से स्टार्ट किया व हम दोनों अलग-अलग भुक्कनपुर की तरफ चले गए सुबह हमने विक्रम दिलशाद के घर खड़ा कर दिया आज हम इसे काट कर किनारे रख रहे थे।
नोट*- तीनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश*
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कॉन्स्टेबल सचिन सैनी
3- कॉन्स्टेबल दुष्यंत
4- कॉन्स्टेबल युवराज
पुलिस टीम एसओजी देहात*-
1- कांस्टेबल नवनीत नेगी
2- कांस्टेबल सोनी कुमार
3- कांस्टेबल मनोज
4- महिला कांस्टेबल जमुना

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …