देहरादून । उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बडे फेरबदल की तैयारी अंतिम दौर में पंहुच चुकी है। शासन के सूत्रों की मानें तो राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ, टिहरी बागेश्वर, उधमसिंहनगर जैसे जिलो में बडे फेरबदल की तैयारी है। जानकार इशारा कर रहे है कि पहली सूची में सचिवालय के सचिव स्तर की जारी होने जा रही है। जिसमे कृषि समेत कई विभागों के सचिव बदले जा सकते हैं। इसके ठीक बाद अगले 48 घंटो में जिले में फेरबदल की तैयारी है। बीते 15 दिनों से जारी चर्चायें वार्ता अब समाप्त हो चुकी है। गढवाल मंडल के एक बडे जिले में बडा फेरबदल होगा ज्बकि दूसरे छोटे जिले में बडा परिवर्तन सरकार ने फिलहाल टाल दिया है। कुमाऊं मंडल के बडे जिले में बडा फेरबदल तय है जबकि पहाड के जिलो में भी सरकार बडा निर्णय़ लेने जा रही है। सूत्र बताते है कि गढवाल मंडल के एक बडे जिले में एक अफसर के नाम का अधिक दबाव होना वहाँ जिलाधिकारी स्तर पर कोई फेरबदल न होने का कारण बन सकता है। वहीं तमाम प्रयास कर चुके एक आईपीएस को फिलहाल जिले का मोह छोडना पडेगा। सूत्र बताते है कि प्रदेश के एक बडे जिले में डीआईजी ( पहले से प्रमोट) को लाने की शुरुआती चर्चा पर भी शासन का ब्रेक लग गया है और चर्चायें अब खत्म होती नजर आ रही है। गढवाल मंडल के बडे जिले में प्रमोटी आईएएस अफसर का नाम सबसे आगे चल रहा है। ज्बकि पहाड में तैनात आईएएस दंपत्ति को सरकार अहम जिम्मेदारी दे सकती है। सचिवालय में कई दिनों से साइड लाइन चल रहे एक अफसर अहम पोस्टिंग पाने के कगार है,ज्बकि सरकार स्वास्थ्य जैसे महकमे को लेकर अहम निर्णय करने जा रही है। सरकार जिलो में जिलाधिकारीयों को जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह व उपलब्धता को प्राथमिकता देगी। ये जानकारी सिर्फ चर्चाओं के आधार पर है अंतिम निर्णय सरकार का आदेश के रूप में सामने आयेगा।
—
Check Also
युवा पर्वतारोही शीतल ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून (सू0वि0)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में युवा पर्वतारोही शीतल …