Breaking News
135839282 224554525796721 2732441057385789794 n

जंगली गाय ने खेत में दिया बच्चे को जन्म ग्रामीणों ने अपनाया

135839282 224554525796721 2732441057385789794 n

ऋषिकेश (दीपक राणा) । ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादरी क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की आमद थामे नहीं थम रही। पालतू पशु से बागी होकर जँगली बने हुए इन मवेशियों ने खादरी के’ खेतों को अपना किस कदर ठिकाना बना लिया है, इस बात का प्रमाण एक बार फिर पक्का हो गया।
बीते रोज पिछले पाँच साल से स्थानीय कृषक की बागी हुई गाय सहित निराश्रित मवेशियों का झुण्ड मोहर सिंह और धर्म सिंह के खेत में घुस गया। जिसमें एक गाय ने खेत पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।। सुबह जब स्थानीय नगवासी खेतों की ओर घूमने निकले तो उन्होंने नवजात बच्चे को देखा। जो कि अत्यधिक ठण्ड और पाला पड़ने के कारण र्मूर्छित अवस्था में था, जबकि गाय लोगों को देखकर पहले ही भाग गयी । बाद में पूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद रयाल ने स्थानीयों की मदद से नवजात बच्चे को उठाकर खेतों घर के पास बने घर में रखकर अलाव जलाकर गर्मी दी और घर से लाकर दूध पिलाया। जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण विनोद जुगलान ने बताया कि बाद में भवन स्वामी गौ सेवक देव दत्त रयाल ने उस गाय के बच्चे को अपनाने का निर्णय लिया। और पालन पोषण के लिए साथ ले गए। मौके पर स्वामी भवात्मा नंद, देवेंद्र प्रसाद, मदनलाल, राय सिंह भण्डारी आदि मौजूद रहे।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply