ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना कोतवाली ऋषिकेश में वादी पुष्पेंद्र चौधरी पुत्र श्री रतीराम निवासी गली नंबर 27 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 5 मार्च 2023 से दिनांक 8 मार्च 2023 के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से गैस सिलेंडर, ट्रक का जीपीएस सिस्टम, दो पुराने फोन, एक प्रेस्टीज टोस्टर एवं कुछ अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या- 113/2023 धारा-457,380 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर *प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। दिनांक 11 मार्च 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर शहीद स्मारक गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त को घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया
नाम पता अभियुक्तगण*
1-प्रदीप मांझी पुत्र श्री बिंदु मांझी निवासी गली नंबर 6 गुज्जर बस्ती अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश
*बरामदगी*-
1-एक सिलेंडर इंडेन कंपनी
2-एक एलइडी फिलिप्स कंपनी
3-एक टोस्टर प्रेस्टीज कंपनी
4-एक फैन ऐसी अयाल कंपनी
5 दो जीपीएस सिस्टम
6 एक फोन लावा कंपनी
7 एक फोन नोकिया कंपनी
8 एक बूफर अरोमा कंपनी
*पुलिस टीम*-
1- उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश
2-हेड कांस्टेबल 342 अमित राणा
3-कॉन्स्टेबल नीरज
4-कांस्टेबल शीशपाल
5-कॉन्स्टेबल नंदकिशोर