देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में टी.वी.एस. मोटर कम्पनी लिमिटेड के वाईस प्रेसीडेंट श्री प्रसाद कृष्णन ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को सहयोग स्वरूप 60 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री को प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने श्री कृष्णन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
