नई टिहरी (संवाददाता)। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घर को नल से जोडऩे का काम किया जायेगा। प्रारंभिक तौर पर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुये जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल ने बताया कि इसके लिए जल संस्थान, जल निगम व स्वजल को जिम्मेदारियों दी गई हैं। जल संस्थान को पहले चरण में इसके तहत 55 एलपीसीडी की योजनाओं को टेकओवर करना है। प्रत्येक घर को नल से जोडऩे के लिए पहले चरण में सर्वे का काम शुरू दिया गया है। जिसके बाद विभाग केंद्र सरकार को प्रांकलन बनाकर भेजेगा। जिसके आधार पर बजट आने के बाद प्रत्येक घर को नल से जोडऩे का काम किया जायेगा।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …