
चमोली (संवाददाता)। शनिवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। वहीं दिनभर रुक-रुक कर बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। क्षेत्र मे जबरदस्त शीतलहर चल रही है। आए दिन मौसम खराब होने से किसानों का जन जीवन अस्त व्यस्त बना है। दूरस्थ गांव घेस वलाण, वाक, सौरीगाड़, उदयपूर, कुलिंग, झलिया, रामपुर तोरती आदि गांव में बर्फ पडऩे से जनजीवन पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व क्षेपंस हीरा पहाड़ी ने बातया कि वाण में अभी भी एक फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी पालतू पशुओं के लिए चारा पत्ती की बनी है।