Breaking News
the club nwn

उत्तराखण्ड के रंगकर्मीयों का बोकारो में सम्मान

the club nwn

बोकारो (ब्यूरो)। द क्लब इण्डिया द्वारा बोकारो झारखंड में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे कलकत्ता महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश झारखंड आदि प्रांतो की नाट्य दलों ने अपने मनमोहक नाट्य प्रस्तुतियां दी अंतिम दिन देश के कला जगत की विभूतिओं को सम्मानित किया गया जिनमे सरवप्रथम उत्तराखंड के वरिष्ठ रँग कर्मी श्री महेश नारायण को रंग मंच के क्षेत्र में कार्य करने के लिए नाट्य श्री की उपाधि से सम्मानित किया गया बिहार से श्री अभय कुमार एवं झारखंड से महेश अमन को रंग मित्र सम्मान प्रदान किया गया अभिनय के लिए वाराणसी उ प्र के लिये रवि कांत मिश्रा को ज्यूरी सम्मान और एकलव्य देहरादून की नेहा सिंह को एनटीसी द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर समारोह में पार्थ सारथी रॉय, राजेंद्र प्रसाद तथा अनिरुद्ध कुंडू, संतोष राजक, अलका सिंह, कपिलदेव, दीपक पाठक, आदि रँग पुरोधा उपस्थित थे


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply