विकासनगर (संवाददाता)। बाड़वाला जुड्डो मोटर मार्ग पर लूहन बैंड के समीप भुटियाणी खड्ढ में एक बाइक सवार से पुलिस ने दस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी ने शराब को खड्ढ में छुपाया हुआ था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी का ड्यूटीलानी में होटल है जिसमें वह महंगे दामों पर लोगों को शराब बेचकर पिलाता है। मुखबिर की सूचना पर एसओ कालसी विपिन बहुगुणा ने शराब तस्करों को पकडऩे के लिए अलग अलग टीमें गठित की। जिसमें बाड़वाला जुड्डो मोटर मार्ग पर लूहन बैंड के पास पुलिस को सड़क किनारे एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आसपास तलाश की तो वहीं पर आरोपी शराब तस्कर भुटियाणी खड्ढ में छुपाई हुई शराब को निकालकर बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी रमेश पुत्र मुताडू निवासी लोहारी पोस्ट लकस्यार खत फराटाड थाना कालसी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि राजूदास नाम के व्यक्ति ने शराब लाकर उसे दी है। बताया कि राजूदास शातिर किस्म का शराब तस्कर है जो चंडीगढ से बड़े पैमाने पर शराब लाकर क्षेत्र में लोगों को बेचने के लिए बांटता है। पुलिस की टीम में एसआई संदीप पंवार, कांस्टेबल मुकेश भट्ट, पवन बिष्ट, यशपाल सिंह आदि शामिल रहे।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …