![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
ऋषिकेश (दीपक राणा)। आज दिनांक ०३.१०.२०२३ को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर* के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदया के निर्देशन में जनपद टिहरी पुलिस द्वारा सरस मेला मुनि की रेती में *साइबर अपराधों व गौरा शक्ति एप* से संबंधित जानकारी का स्टॉल लगाया गया। *माननीय मंत्री सुबोध उनियाल तथा माननीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल* द्वारा स्टॉल का भ्रमण कर सायबर अपराधों व गौरा शक्ति एप्प की जानकारी प्राप्त की गई। जनपद पुलिस के इस कार्यों को सराहा गया तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।