थराली। शनिवार को बेतालेश्वर मंदिर थराली से मुख्य बाजार होते हुए नासिर बाजार ,केदार बगड़ राडीबगड़, तक स्थानीय लोगों ने कृष्ण जन्म के बाद नगर में झांकी निकाल कर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।इस दौरान बालकृष्ण की झांकी को देखने के लिए नगर में स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ आया पूरा नगर कृष्ण भक्ति के कीर्तनों से गुंजायमान हो गया। उसके उपरांत बेतालेश्वर मंदिर थराली में महंत श्रीरजनिशानन्द गिरि जी महाराज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान डीडी उनियाल,जगनोहन रावत,कुंदन ,रामसिंह ,बाला दत्त,प्रेम चन्द्र,गिरीश चन्द्र ,मोहन गिरी,भुदर सिंह, आदि लोग मौजूद थे।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …