Breaking News
tractor parade

ट्रैक्टर परेड पर संशय बरकरार, किसानों ने मांगी लिखित परमिशन

tractor parade

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 60वें दिन भी जारी है। 10 दौर की बातचीत के बाद भी किसानों और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई है। वहीं, 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर संशय बरकरार है। पुलिस की कहना है कि हमें अभी किसाीनों से लिखित रूट नहीं मिला है। लिखित रूट मिलने पर ही बताएंगे। वहीं, किसान नेताओं का कहना है पुलिस अनुमति दे या ना दे, ट्रैक्टर परेड होकर रहेगी। दिल्ली पुलिस से किसानों ने ट्रैक्टर रैली के लिए लिखित में परमिशन मांगी है। इस अनुमति पत्र में पुलिस और किसानों की आम सहमति से जो रुट तय हुए हैं, उनका भी जिक्र है। पुलिस ने किसानों को कुछ शर्तें दी हैं, जिन पर किसानों को अपना जवाब देना है।
वहीं दूसरी ओर 26 की ट्रैक्टर परेड के चलते पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान संगठनों का ट्रैक्टर के साथ आने का सिलसिला जारी है।

Check Also

दिवाली: पटाखों के धुएं से हर साल दो से तीन हजार बच्चों को अस्थमा होता है

दिवाली के दौरान पटाखों से निकलने वाले रसायनिक धुएं से हर साल करीब एक हजार …

Leave a Reply