सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। इस फैसले के तुरंत बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार SC के फैसले का स्वागत करती है। हम CBI को जांच में सहयोग करेगें।बता दें कि आज कोर्ट ने आज 19 अगस्त के अपने फैसले में न केवल मामले की CBI जांच को मंजूरी दी बल्कि बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र को भी यह कहते हुए मान्यता दी कि वह CBI जांच के लिए सहमति देने के लिए सक्षम है। बता दें कि बिहार सरकार ने पहले ही CBI जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी और केंद्रीय एजेंसी ने अपना काम शुरू भी कर दिया है।
महाराष्ट्र सरकार के वकील ने CBI जांच के हस्तांतरण को चुनौती देने के लिए स्वतंत्रता मांगी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अब कोर्ट ने CBI जांच की मंजूरी दी है और इसे चुनौती देने की कोई गुंजाइश नहीं है। बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ ‘उनके बेटे से पैसे ऐठने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने’ के लिए FIR दर्ज कराई थी जिसे रिया ने मुंबई ट्रान्सफर करने की मांग की थी। उनकी इसी याचिका पर आज कोर्ट ने तीसरी सुनवाई में फैसला सुनाया है।