देहरादून (ब्यूरो)। राजधानी के कमला पैलेस होटल में नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तराखंड के निदेशक एवं कमांडेट जनरल राम सिंह मीणा का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में सी. एस.बौथ्याल के उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा से सहायक उप महासमादेष्टा बनने पर उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए व उन्हें बधाई देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तराखंड के निदेशक एवं कमांडेट जनरल राम सिंह मीणा ने कार्यक्रम के आयोजकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने पर आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून द्वारा काफी बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों की जितनी भी सराहना की जाय काम ही है। उन्होंने संगठन से भविष्य में भी इन कार्यों की निरंतरता बनाये रखने की उम्मीद जताई। इस कार्यक्रम में सतीश अग्रवाल चीफ वार्डन देहरादून, पूर्व चीफ वार्डन चंद्रगुप्त विक्रम, योगेश अग्रवाल उप प्रभागीय वार्डन, नरेश रतूड़ी प्रभागीय वार्डन (दक्षीणी), चमन लाल प्रभागीय वार्डन (उत्तरी), सचिन गौनियाल सेक्टर वार्डन एवं बड़ी संख्या में वार्डन स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …