Breaking News
Motherland Public School

मदरलैंड पब्लिक स्कूल कुलसारी के छात्र,छात्राओ ने पौधारोपण कर चलाया स्वच्छता अभियान

Motherland Public School

थराली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट

चमोली । कुलसारी विधालय परिसर व इस के आसपास की रिक्त भूमि पर सरपंच संगठन के जिला सचिव महिपाल सिंह रावत,मध्य पिंडर रेंज थराली के वन दरोगा कंचन सिंह बिष्ट एंव विधालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राणा के नेतृत्व मे विधालय के छात्र,छात्राओ ने वृक्षारोपण किया उस के बाद छात्रो ने विधालय व उस के आसपास सफाई की इसके बाद आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए वन पंचायत सरपंच संगठन के जिला सचिव महिपाल रावत ने कहां की पौधा रोपण करना ही महत्तवपूर्ण नही है। पौधा रोपण के बाद उन की देख रेख सब से महत्तपूर्ण हैं। इस मौके पर वन दरोगा बिष्ट ने जंगलो को दवानल से बचाने के लिए छात्रो को जनजागरण अभियानो में भाग लेने की अपील की।गोष्ठी में अध्यापक खुशाल रावत, पुष्कर सिंह पटवाल,प्रदीप सोलियाल,नीलम खत्री,लक्ष्मी पुरोहित,नीलम पुरोहित,बीना सामाजिक कार्यक्रता हीरा देवी,सुमित नेगी आदि ने विचार व्यक्त कियें।


Check Also

राज्यपाल ने की संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना

देहरादून(सूवि) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में सचिव …

Leave a Reply