देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा) । देहरादून जनपद में आए दिन चोरी ,चैन स्नैचिंग आदि बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के व्यापारियों से गोष्टी करें और उपयोगी स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करें जिससे घटनाओं पर लगाम लग सकें। त्रिवेणी घाट के व्यापारियों के साथ की गई गोष्ठी, क्षेत्र मे लगाये जा रहे हैं 14 सीसीटीवी कैमरे, दिन-रात निगरानी हेतु कैमरो का कंट्रोल कोतवाली ऋषिकेश परिसर में रात्रि में संदिग्ध लोगों पर निगरानी एवं घटनाओं पर अंकुश लगाने के संदर्भ में श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों के साथ गोष्टी कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के विषय में आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में
आज दिनांक 15 सितंबर 2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के साथ मिलकर त्रिवेणी घाट क्षेत्र के व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी की गई।
उक्त गोष्ठी के दौरान सभी को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु बताया गया।
रात्रि में अधिकतर दुकानदारों के द्वारा बाहर की लाइट बंद कर दी जाती है। जिस कारण गलियों में अंधेरा रहता है, व किसी घटना की संभावना बनी रहती है। आज त्रिवेणी घाट के व्यापारी बंधुओं की सहायता से उक्त क्षेत्र में 14 ( चौदह) सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिनका कंट्रोल कोतवाली ऋषिकेश में बनाया गया है। जिससे ऋषिकेश पुलिस द्वारा रात्रि में भी संदिग्ध एवं आवारा लोगों पर अच्छे से निगरानी की जा सके।
सीसीटीवी कैमरे का विवरण
1- चंद्रभागा पुल से अंदर मार्केट की ओर- एक कैमरा
2- लाजपत राय रोड पर- एक कैमरा
3- क्षेत्र रोड पर- एक कैमरा
4- क्षेत्र रोड चौराहे पर- तीन कैमरे
5- घाट रोड पर- चार कैमरे
6- मुखर्जी मार्ग पर- एक कैमरा
7- क्षेत्र रोड एवं लाजपत राय रोड तिराहे पर- तीन कैमरे
उक्त गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के साथ चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट एवं व्यापार मंडल के
1- श्री पवन शर्मा (अध्यक्ष व्यापार सभा घाट रोड)
2- श्री पंकज चावला (अध्यक्ष मुखर्जी रोड एसोसिएशन)
3- श्री नितिन गुप्ता (अध्यक्ष लाजपत मार्ग एसोसिएशन)
4- श्री दीपक बंसल (अध्यक्ष झंडा चौक एसोसिएशन)
5- श्री राकेश भट्ट अध्यक्ष क्षेत्र रोड एसोसिएशन
6- श्री प्रवीण अग्रवाल कोषाध्यक्ष क्षेत्र रोड एसोसिएशन
शामिल रहे।