Breaking News

बसंत उत्सव का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ, महापौर अनीता मंमगई द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया आगाज

ऋषिकेश (दीपक राणा)।  23 जनवरी मंगलवार को झंडा चौक पर श्री भरत मंदिर के बाहर विधिवत रूप से नगर की प्रथम महिला महापौर अनीता मंमगई ने ध्वजारोहण कर किया साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाएं और बधाई दी भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपत्राचार्य  मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा राजेंद्र, प्रेम सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।। बसंत पंचमी काआज प्रथम दिन था। जिसमें साइकिल रेस के  को हरी झंडी दिखाकर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने शुभारंभ किया  गया। जिसमें प्रथम स्थान व्रत मंदिर इंटर कॉलेज के सत्यम सिंह और इसी विद्यालय के करण जयसवाल दित्य स्थान पर रहे वही विजेताओं कोप् प्रथम स्थान राशि 2100सौ रुपये  और द्वितीय स्थान वाले को 1500सौ रुपये  और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 1100 सौ रुपये की राशि मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार के रूप में दी गई।और 11 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के गोविंदा ओं की टोली ने शानदार प्रदर्शन से लोगों की जमकर तालियां बटोरी।। वहीं  प्रथम स्थान पर भी श्री भरत मंदिर स्कूल का दबदबा रहा। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 3100 रुपये  और द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹2100 और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को  ₹1100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया ।। इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।। जिसमें लोगों ने रंगारंग प्रस्तुति का जमकर आनंद उठाया। प्रागरण में लगे विभिन्न प्रकार के इसटोलो का आनंद भी उठाया।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …