देहरादून (सू0वि0) । मीडिया के साथ बेहतर संवाद बनाने के लिए सूचना विभाग के अधिकारियों की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानो के साथ नियमित कार्यशालाओं और संगोष्ठियो का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रारम्भ करते हुए मंगलवार को रिंग रोड स्थित सूचना भवन में सूचना अधिकारियों और दैनिक जागरण समाचार पत्र के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ एक संगोष्ठी की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता दैनिक जागरण के सम्पादक श्री कुशल कोठियाल ने कहा कि जिस गति से मीडिया आगे बढ़ रहा है, उतनी ही तीव्र गति से चुनौतियों का सामना करना होगा। मीडिया को सरकारी योजनाओं एवं महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी समय पर मिल सके इसके लिए सिस्टम में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाचार सरल एवं सुगम होना चाहिए तथा इसमें यह ध्यान देना भी आवश्यक समाचार रूचिपूर्ण हो जो पाठक को पढ़ने के लिए आकर्षित कर सके। श्री कोटियाल ने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी के साथ ही कन्टेन्ट की सम्पूर्ण जानकारी एवं क्विक रिस्पाॅस देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को और बेहतर करने के लिए समय-समय पर मीडिया के साथ इस तरह के इन्टरेक्टिव सेशन होना जरूरी है। महानिदेशक सूचना Dr. Pankaj Pandey ने कहा कि सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए सभी विभागों के साथ ही मीडिया के साथ बेहतर समन्वय भी जरूरी है। श्री पाण्डेय ने कहा कि सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए विभागीय वेबसाइट को अपग्रेड किया जा रहा है। जिससे सरकारी योजनाओं एवं क्रिया कलापों की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिलों की महत्वपूर्ण खबरों को सूचना निदेशालय के स्तर से भी मीडिया को उपलब्ध कराई जाए ताकि महत्वपूर्ण खबरों का प्राथमिकता के आधार पर व्यापक स्तर पर प्रचार हो सके। महानिदेशक ने कहा कि आधुनिक दौर में मीडिया को समय पर सही सूचना देने के लिए यह भी आवश्यक है कि सूचना विभाग के लोग मीडिया संस्थानो के काम करने के तरीकों और उनकी आवश्यकताओं से भली भाँति परिचित हों। उन्होंने जिला सूचना अधिकारियों की कार्यशाला हेतु समय देने के लिए दैनिक जागरण के सम्पादक और उनकी टीम का आभार भी व्यक्त किया। बैठक के उपरांत सभी जिला सूचना अधिकारियों द्वारा दैनिक जागरण के कार्यालय में भ्रमण कर समाचार पत्रों की कार्य प्रकृति का अध्ययन भी किया गया।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …