Breaking News

समाज सुधारक डीके पाल ने स्वास्थ्य को लेकर पीएम को लिखा पत्र

हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय जी आपसे एक सच्चे भारतीय की मार्मिक प्रार्थना है कि आप मेरी इस अपील को जरूर पढ़ें और स्वीकर कर इस पर अमल करने के अति कृप्या करें,आपकी अति कृप्या होगी।
महोदय जी ,
हमारे देश मे 29 राज्य और 718 जनपद है-यानी कि हम कोई ज्यादा बड़े दायरे में नही रहते बल्कि-केवल 718 जिलो के वासी है –हा यदि हम अपने जनपदों के जिला अस्पतालों में कुछ जरूरी मशीने सुविधाओ के रूप में उन्हें प्रेषित कर दे तो हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था puरी तरह से पटरी पर आ जायेगी और हम किसी भी तरह की बीमारी व महामारी से लड़ने में सक्षम हो जाएंगे ।
इश्लिये यदि हम देश के हर जिला हॉस्पिटल में —-
1-718 janpado me-
हाईटेक एक्सरे मशीन जोकेवल 3,00,000,(3 लाख)की एक होगी लगभग-
टोटल 215,000,000 करोड़ है। (दो सौ पन्द्रह करोड़)

2–718 सिटी स्केन मशीन
70 लाख =4,900,000,000
(चार हजार नो सौ करोड़)

3–718 अल्ट्रासाउंड
40 लाख =3,200,000,000
(तीन हजार दो सौ करोड़)

4–718 पर अन्य अससम्बलिंग आदि खर्च = 20 लाख ×718 =1400,000,000
(चौदह सौ करोड़)
टोटल खर्च हुआ 718 जनपदों व 29 राज्यो में उपरोक्त मशीनो के लिये लगभग =9715,000,000
(नो हजार सात सौ पन्द्रह करोड़ लगभग )
देश की जनसंख्या है 130 करोड़
9,715,000,000÷
130,000,000
यानी कि एक आदमी पर लगभग 7400 रुपिये (sath hajar char so rupiye )खर्च करने की जरूरत है केवल ! उससे देश और देश का हर आदमी दोनों सुरक्षित हो जाता है,ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उपरोक्त कार्य को तुरन्त करे और अपने देश वासियों के swasthya ko v भविष्य को सुरक्षित करें।
कुछ गलती जोड़ और गुणा करने में हो जाये तो माफ करना ,आखिर हूँ तो में आम आदमी ही न ।
जय हिंद ,जय उत्तराखंड

NOTE–और हा उपरोक्त अमाउंट में 29 राज्यो में भी एक एक राज्य लेवल के हॉस्पिटल में उपरोक्त की जस्ट डबल अमाउंट की सुविधा के साथ भी दिया जाए जिसका अमाउंट भी ग्रैंड टोटल में जोड़ दिया है ।
हम हर तरह से तैयार भी है ।जैसे।हमारे पास सबकुछ है जरूरत केवल इच्छाशक्ति की है ।

1,मैन पवार — ओके
2,बिल्डिंग आदि-ओके
3,मैनेजमेंट– ओके
4-सोच– ओके
5-जरूरत -नितांत आवश्यकता है

 


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …