Breaking News
snowfall

श्रीनगर, हिमाचल, उत्तराखंड में हो रही है बर्फबारी

snowfall

नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में आज ताजा बर्फ बारी हुयी जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फ बारी हुई है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में बारिश और ओले भी गिरे हैं। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बादल छाए हुए हैं और सर्दी भी बढ़ गई है।  जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी से काजीगुंद इलाके में जवाहर सुरंग के आसपास बर्फ जमा हो जाने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो गया जिससे कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोडऩे वाला संपर्क टूट गया है।  यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘Óसड़क पर फिसलन भरी स्थिति और जवाहर सुरंग एवं अन्य इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। यातायात अधिकारियों ने जम्मू और काजीगु्ंद में नगरोटा जांच चौकी पर वाहनों का यातायात रोक दिया है।   बर्फ बारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर दृश्यता में भी कमी आयी है जिसके कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।   भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने यहां बताया इस समय दृश्यता का स्तर 600 मीटर है और बर्फ बारी के कारण साढ़े दस बजे तक रनवे का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसे हटाने के बाद स्थिति ठीक हो सकेगी।  कश्मीर में इस सर्दी के मौसम में यह पहली भारी बर्फ बारी है। यहां अब तक मौसम लगभग शुष्क रहा है। पिछले साल दिसंबर की शुरूआत में कुछ बर्फ बारी हुयी थी और इसके बाद से मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 38 सालों में कश्मीर में जनवरी का महीना सबसे शुष्क माह रहा। अधिकारियों ने बताया कि बर्फ बारी की वजह से सभी प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। लगातार बर्फ बारी के कारण सड़कों से बर्फ  साफ  करने में बाधा आ रही है। इस बीच, पूरी घाटी में गुलमर्ग को छोड़कर सभी जगह न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु के करीब है। उत्तर कश्मीर का न्यूनतम तापमान शून्य 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में करगिल राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। नजदीकी लेह शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, गुना, राजगढ़, हरदा, बैतुल और रायसेन जिले में कल भारी बारिश के ओले भी गिरे है। महाराष्ट्र के भी कुछ हिस्सों में बेमौसम ओलावृष्टि और भारी बारिश होने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी और फ सलों को नुकसान पहुंचा। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं के कारण दो महिलाएं घायल भी हुयी हैं। धुले, नांदुबार, बीड और जलना जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुयी। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर, पटना, रांची, लखनऊ में बारिश हो रही है। सुबह से ही उत्तराखंड के देहरादून में बारिश हो रही है।

cold wave

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply