Breaking News
Smuggling of children

बच्चों की तस्करी में फंसीं चर्च की दो नन, गिरफ्तार

Smuggling of children

रांची । यहां अवैध रूप से बच्चों की तस्करी का मामला सामने आने के बाद दो नन को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों नन जेल रोड स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में काम करती हैं। इनके अलवा चैरिटी की महिलाकर्मी अनिमा इंदवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिस्टर कनसिलिया और सिस्टर मेरी से पूछताछ जारी है। मीडिया रिपोट्र्स के दौरान आरोपियों ने अवैध रूप से बच्चों की तस्करी करने की बात कबूली है। मामले में एसपी सिटी अमन कुमार ने बताया कि अभी तक पूछताछ में मिशनरी ऑफ चैरिटी की कर्मी अनिमा इंदवार के बच्चा बेचने के गिरोह में भागीदारी होने की जानकारी मिली है। अनिमा इंदवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही बेचे गये बच्चे को बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि बच्चा तस्करी की घटना दो हफ्ते पहले घटित हुई थी।

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply