Breaking News
Shri Nitin Gadkari

आर्थिक संकट का सामना कर रहा है देश: गडकरी

Shri Nitin Gadkari

नई दिल्ली । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि विशाल मात्रा में तेल आयात की वजह से भारत आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। डॉलर के मुकाबले लगातार गिर रहे रुपये और व्यापार घाटा के बढऩे को लेकर गुरुवार को प्रमुख मंत्रियों की बैठक से पहले गडकरी ने यह बात कही। बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा तेल आयातक है। वह अपनी तेल की जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात करता है। इस साल की शुरुआत से डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 13 प्रतिशत तक टूट चुका है। इस वजह से तेल आयात का खर्च भी बढ़ रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा से भी स्थिति बिगड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 4 साल के सर्वोच्च स्तर पर है और यह 85 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बनी हुई है।  रुपये की कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा और आईएफएण्डएफएस का पतली हालत की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी लुढ़क रहे हैं। गुरुवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स एक समय 800 अंकों तक गिर गया था। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 43 पैसे कमजोर होकर 73.77 प्रति डॉलर के नए रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुका है।

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply