वाशिंगटन । अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक मॉल में हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस विभाग ने इसकी जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वाओवातोसा पुलिस को माइफेयर मॉल में गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के दौरान हमलावर मौके पर मौजूद नहीं था। इस हमले में आठ लोग घायल हुए हैं जिसमें एक किशोर भी शामिल है। विज्ञप्ति के अनुसार पीडि़तों को चोट कैसी है इस बार में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर अंग्रेज व्यक्ति था जिसकी उम्र 20 से 39 वर्ष के बीच थी।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …