शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश के लिए आज एक और बड़े तोहफे का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। इसके शिलान्यास के लिए पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगे। गंगा एक्सप्रेस के शिलान्यास के लिए पूरी तैयारी यहीं की गई है। गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी शाहजहांपुर में ही एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे यूपी का सबसे बड़ा रोज प्रोजेक्ट है, जो मेरठ से लेकर प्रयागराज के बीच 7 नेशनल हाइवे को जोड़ेगा। 36 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला गंगा एक्प्रेस वे 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा।
गंगा एक्सप्रेस के साथ हाईवे ही नहीं, उत्तर प्रदेश के 12 जिले भी एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक 6 लेन के गंगा एक्सप्रेस वे के साथ 12 घंटे की दूरी भी 10 घंटे तक रह जाएगी। पिछले महीने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन जब पीएम मोदी ने किया था, तब कहा था कि उत्तर प्रदेश में एकप्रेस वे नेटवर्क की शुरुआत है अभी आगे और भी प्रोजेक्ट यूपी को रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहतर बनाएंगे, गंगा एक्सप्रेस वे उन्हीं में से एक है। ये एक्सप्रेस वे ना सिर्फ यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा, बल्कि यूपी में तीसरा एक्सप्रेस वे होगा जिस पर हवाई जहाज भी उतारे जा सकेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे के 3.5 किमी हिस्से पर एयर स्ट्रिप भी बनेगा, जिसे आपातकाल में सेना के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Check Also
भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारीं साथ ही गंगा आरती में किया सहभाग
ऋषिकेश, दीपक राणा। भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी …