Breaking News
2222

विद्यालय में घुसा सात फीट लंबा साँप , वन कर्मियों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा

2222

देहरादून /ऋषिकेश (दीपक राणा)  ढलवाला राजीव ग्राम उच्च माध्यमिक स्कूल में सोमवार को एक विशालकाय रेड स्नेक प्रजाति का सांप घुस गया सांप को देख यहां अध्यापकों में अफरा तफरी मत गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे भद्रकाली के जंगलों में छोड़ा, सोमवार सुबह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात महिला चपरासी यहां ताले खोलने लगी इस दौरान उसकी नजर प्राचार्य के कमरे में घुस रहे सांप पर पड़ी जिसे देख महिला घबराई और बाहर की तरफ भागी, इस दौरान साँप प्राचार्य के कमरे के दरवाजे के नीचे फंस गया। कुछ ही देर में यहां सांप को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। इस बीच कई बच्चे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए स्कूल भी पहुंचे। यहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल वन विभाग में सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के दो कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा, रेंज अधिकारी स्पर्श काला ने बताया कि सांप रेट इस्नेक प्रजाति का है, जिसकी लंबाई करीब 7 फीट है। बताया कि सांप को बोरे में बंद कर भद्रकाली के जंगल में छोड़ दिया गया है।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply